कितने हैं cricket में विराट कोहली के शतक how many centuries of virat kohli

centuries of virat kohli अर्थात विराट कोहली के कुल शतकों के बारे में इन दिनों बहुत बात हो रही है अर्थात ये बात हो रखी है bharat me viral और हो भी क्यों ना, आखिर विराट आज एक ऐसे रिकॉर्ड को बराबरी करने और फिर उसको तोड़ने के बेहद करीब हैं जिसके बारे में बाकि क्रिकेटर सिर्फ सोचा ही करते हैं।

कोहली का नाम किसी परिचय का मोहताज नही है। क्रिकेट के मैदान पर बड़े बड़े रिकार्ड्स को अपने नाम कर चुके विराट को क्रिकेट का राजा (King of cricket virat kohli) भी कहा जाता है। भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में जूनियर क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्राफी जीत कर धाकड़ अंदाज में सीनियर टीम में एंट्री पाने वाले virat kohli भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा हैं।

वर्तमान में virat kohli क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के एक दिवसीय क्रिकेट में लगाये गये 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल एक शतक दूर हैं। एक दिवसीय मैचों के अलावा विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में भी शतक जमाये हैं। इंस्टाग्राम पर 261 मिलियन फॉलोअर्स वाले विराट कोहली को क्रिकेट प्रेमियों का बहुत प्यार और सम्मान मिलता है। चलिये जानकारी करते हैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में virat kohli के कुल शतक (centuries of virat kohli in international cricket) के बारे में।

एकदिवसीय क्रिकेट में विराट के शतक centuries of virat kohli in ODI

image source google.com

एक दिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली के नाम अब तक कुल जमा 48 शतक ( virat kohli ODI centuries) अंकित हैं। 18 अगस्त 2018 को श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में अपने एक दिवसीय क्रिकेट की शुरूआत करने वाले virat kohli ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक (virat kohli maiden odi century)24 दिसम्बर 2009 को श्रीलंका के ही खिलाफ ऐसे कठिन समय में लगायी थी जब 300 से अधिक रनों के लक्षय का पीछा करते समय भारतीय टीम के दोनों धाकड़ ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेन्दुलकर सस्ते में आउट होकर लौट गये थे। तब से शुरू हुआ शतको का यह सिलसिला आज सचिन का रिकार्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़ा है।

टेस्ट क्रिकेट में विराट के शतक centuries of virat kohli in test matches

image source google.com

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के कैरियर की शुरूआत वेस्ट इंडीज के खिलाफ 20 जून 2011 को किंगस्टन के सबीना पार्क में हुई थी जबकि उनका पहला टेस्ट मैच शतक (virat kohli maiden test match century) 24 जनवरी 2012 को आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ एडिलेड ओवल के मैदान पर आया था। उसके बाद से virat kohli अब तक टेस्ट मैचों में 29 शतक (virat kohli total test centuries) लगा चुके हैं। हाँलाकि टेस्ट मैचों में सचिन के सबसे ज्यादा 51 शतकों के रिकार्ड से विराट अभी बहुत पीछे हैं और टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट 16 वें पायदान पर खड़े हैं।

T20 क्रिकेट में विराट के शतक centuries of virat kohli in T20i

image source google.com

अगर बात करें इण्टरनेशनल टी 20 क्रिकेट की तो इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने अपना सबसे पहला मैच साल 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 12 जून को हरारे स्पोर्ट्स क्लब के क्रिकेट ग्राउण्ड में किया था। चेज मास्टर कहे जाने वाले विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इण्टरनेशनल लेवल पर अभी तक एक ही शतक लगाया है। विराट का यह टी20 इंटरनेशनल शतक (virat kohli t20i century) अफगानिस्तान के खिलाफ सितम्बर 2022 के दिन आया था जब उन्होने 122 रनों की पारी खेलकर तीन साल से चले आ रहे अपने (centuries of virat kohli) शतकों के सूखे को खत्म किया था।

इस प्रकार अभी तक विराट कोहली virat kohli इण्टरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में कुल 78 शतक (centuries of virat kohli) लगा चुके हैं। क्रिकेट प्रेमियों को पक्का भरोसा है कि वो जल्दी ही एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगें लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए यह कह पाना मुश्किल है कि क्या वो सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर पायेंगें। अगर आपको लगता है कि विराट कोहली भी अपने कैरियर में शतकों का शतक लगाने में कामयाब होंगें तो कमेण्ट करके विराट कोहली को सपोर्ट जरूर करना।

1 thought on “कितने हैं cricket में विराट कोहली के शतक how many centuries of virat kohli”

Leave a Comment